- समालखा में चार दिवसीय ताइक्वांडो कैंप का आयोजन
- मार्शल आर्ट्स के मास्टर्स ने दिए आत्मरक्षा के गुर
- बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से समापन समारोह में बिखेरे रंग
समालखा, अशोक शर्मा। यामिन इंटरनैशनल स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा चार दिवसीय ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बच्चों और युवाओं ने ताइक्वांडो की एडवांस तकनीकों को सीखा और अभ्यास किया।

कैंप में प्रशिक्षित मास्टर्स ने प्रतिभागियों को ताइक्वांडो की बारीकियों, खासकर ओलंपिक स्तर की तकनीकों जैसे सेंसर गार्ड पॉइंट स्कोरिंग के गुर सिखाए। लड़कियों के लिए आत्मरक्षा की विशेष कक्षाएं भी आयोजित की गईं। बच्चों ने पूरे मनोयोग से अभ्यास किया और कोच व ट्रेनर्स की सराहना की गई।

कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर अकादमी इंचार्ज सागर ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों का फूल मालाओं से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह में विधायक मनमोहन सिंह भड़ाना के मामा सुधीर सरदाना, ऑफिस से विवेक त्रिपाठी, प्रभ नूर, भूपेंद्र, गौरव, कोमल, मनप्रीत सिंह, भव्य शर्मा (प्रिंसिपल, डीएवी स्कूल), मीनाक्षी और कई अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।