gangster-mahesh-saini-mamle me court me sunwai aaj pichli kayi peshi se gairhajir chal rha badmash chal achal sampatti ka byora degi police

गैंगस्टर Mahesh Saini मामले में कोर्ट में सुनवाई आज, पिछली कई पेशी से गैरहाजिर चल रहा बदमाश, चल-अचल सम्पति का ब्यौरा देगी पुलिस

रेवाड़ी हरियाणा

रेवाड़ी में गैंगस्टर महेश सैनी के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिसको लेकर गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई से लगातार गैरहाजिर चल रहा है और मामले को लेकर सख्त हुए कोर्ट ने 2 दिन पहले उसकी व परिवार की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा मांगा था। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट में पुलिस की तरफ से महेश सैनी और उसके परिवार की संपत्ति का ब्योरा दिया जाएगा। इसी कोर्ट में महेश सैनी के खिलाफ आपराधिक मामले की सुनवाई चल रही है।

मामले में 21 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई है। साथ ही कोर्ट ने महेश सैनी के कोर्ट में पेश होने के लिए वारंट भी जारी किए हुए है। पिछली तारीख पर महेश सैनी द्वारा दिया गया मेडिकल भी जांच में फर्जी पाया गया था। इसके बाद से ही महेश सैनी पर लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।

33 आपराधिक मामले दर्ज, वारंट जारी भी हो चुके

Whatsapp Channel Join

बता दें कि महेश सैनी पर रेवाड़ी के अलावा आसपास के जिलों में 33 आपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे संगीन मामले शामिल है। एएसजे डा. सुशील कुमार गर्ग की अदालत में चल रहे आपराधिक मामले में महेश सैनी लगातार गैर हाजिर चल रहा है। कोर्ट द्वारा महेश सैनी के गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। उसके बाद भी महेश सैनी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

1695175300 1695264394

महेश का कोर्ट में भेजा मेडिकल भी मिला था फर्जी

पिछली सुनवाई पर एसपी से महेश सैनी को गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश भी जारी किए थे। कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए महेश सैनी की तरफ से मेडिकल पेश किया था, लेकिन जांच में वह फर्जी पाया गया था। आरोपी के पेश नहीं होने पर कोर्ट ने जमानत बॉन्ड रद करते हुए उसके जमानती पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। जमानती द्वारा एक लाख रुपए का जुर्माना कोर्ट में जमा कर दिया गया है।

संपत्ति का ब्यौरा नहीं भेजा, तो डीएसपी को खुद कोर्ट में होना होगा पेश

कोर्ट ने सिटी डीएसपी से महेश सैनी व उसके परिवार की चल अचल संपत्ति की पूरी जानकारी अगली सुनवाई से पहले कोर्ट में जमा कराने के आदेश दिए थे। रेवाड़ी पुलिस की तरफ से नगर परिषद के अलावा बावल नगर पालिका को भी पत्र लिखकर महेश सैनी और उसके परिवार से जुड़ी संपत्ति की डिटेल उसी दिन मांगी गई थी। यदि पुलिस आरोपी की संपत्ति की जानकारी जमा नहीं करा पाती है तो डीएसपी सिटी को खुद कोर्ट के समक्ष पेश होना होगा।