नगर निगम चुनाव में अनुसूचित जातियों की सीट घटाना बीजेपी की ओच्छी मानसिकता – सांसद सुशील गुप्ता

गुरुग्राम

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुसूचित जातियों की पिछली बार नगर निगम चुनाव में 6 सीट रिजर्व थी, लेकिन इस ड्राफ्ट में केवल 3 सीट ही आरक्षित रखी गई हैं। सुशील ने कहा सीट कम करने से बीजेपी की पिछड़े वर्गों के प्रति उनकी ओच्छी मानसिकता को दर्शाती है। ऐसे में अगर सरकार द्वारा यही रुख रहता है तो पार्टी की एससी विंग प्रदर्शन पर मजबूर होगी

कोर्ट के दरवाजे खटखटाएंगे

सुशील गुप्ता राज्य सभा सदस्य का कहना था कि हार के डर से पार्टी  जान बुझ कर चुनाव में देरी कर रही है। उन्होंने कहा की एससी के हकों के लिए उनकी पार्टी कोर्ट भी  जायेगी और एससी की जनता को उनका हक दिलाएगी। उनकी पार्टी काम पर विश्वाश करती है।  साथ में उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव में अपना जलवा दिखाएंगी और चुनाव जीतेगी।