Gurugram जिले की चार विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। इसके लिए सेक्टर 14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। पहले पोस्टल बैलट की गिनती की गई, इसके बाद EVM की काउंटिंग चल रही है।
जिले में 5 अक्टूबर को कुल 57.96 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें बादशाहपुर में 54.26 प्रतिशत, गुरुग्राम में 51.81प्रतिशत, पटौदी में 61.67 प्रतिशत और सोहना में 70.95 प्रतिशत वोटिंग हुई। काउंटिंग सेंटर पर 3 लेयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पटौदी से बीजेपी की बिमला चौधरी आगे और सोहाना से बीजेपी के तेजपाल तंवर आगे चल रहें है। बादशाहपुर से राव नरबीर और गुरूग्राम से निशांत आनंद आगे चल रही है।