हरियाण के Gurugram में शीतला माता रोड पर बनी वाटिका के पीछे खाली पड़े प्लाट में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। जहां प्लाट में खड़ी चार से पांच गाडियां आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। मौके पर पहुंचे लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को आग लगने की सूचना दी। हालांकि अभी तक फायर ब्रिगेड की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है। लोग अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि आसपास के लोग राजपूत वाटिका के पीछे खाली पडे प्लाट में अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी करते है। शनिवार का अचानक यहां पर आग लग गई। धुएं व आग की लपटें उठी तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तब तक आग ने वहां खड़ी कारों को अपनी चपेट में ले लिया था। लोगों ने फायरब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी और कारों को बचाने के लिए पानी डाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आग के कारणों का पता लगाने मे जुट गई है।