Gurugram के फरूखनगर में अज्ञात हमलावरों ने 30 वर्षीय युवक रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी संदीप के अनुसार, हमलावरों ने रोहित पर ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां चलाईं। यह घटना करीब शाम 4 बजे की है।
घटना की सूचना मिलते ही फर्रुखनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम शवगृह भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है, हालांकि हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उसे ताबड़तोड़ 6 से 7 गोलियां मारी गई है। घटना करीब शाम 4 बजे की बताई जा रही है। मौके पर फर्रुखनगर पुलिस द्वारा पहुंचकर आगामी कार्रवाई कर रही है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम शवगृह भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं किसी भी तरह के तनाव न बनें, इसके लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।