Chandigarh इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की आर्थिक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और हरियाणा कंगाली की राह पर है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 2024-25 वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 42,200 करोड़ रुपये का कर्ज लिया जा चुका है।
अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक 18,700 करोड़ और जनवरी से मार्च 2025 के बीच 23,500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है। इसके चलते हरियाणा पर बढ़ता कर्ज और जीएसडीपी का अनुपात 40% से अधिक हो गया है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विकास के नाम पर जनता के सिर पर भारी-भरकम कर्ज का बोझ डाल दिया है। महंगाई पहले ही लोगों की कमर तोड़ रही है, और अब टैक्स बढ़ने की आशंका है। आम जनता की आय घट रही है, जबकि खर्चे बढ़ रहे हैं।
चौटाला ने इनेलो सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके शासन में कर्ज की मात्रा बेहद कम थी और गांव-शहरों का संतुलित विकास हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में अस्पताल, स्कूल, सड़कें, सरकारी भवन, स्टेडियम, और इंडस्ट्रियल एरिया जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे किए गए थे। इसके विपरीत, बीजेपी सरकार में विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2005 तक हरियाणा पर कुल 23,000 करोड़ का कर्ज था, जो कांग्रेस के शासन में बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, बीजेपी ने अपने 10 सालों में इसे लगभग 4 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है।
अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास के नाम पर एक भी ठोस कार्य नहीं हुआ है, और जनता को केवल कर्ज और महंगाई की मार झेलनी पड़ी है।