2023 11image 11 44 1454934960978

Ambala : ड्राइवर की हत्या पर बवाल, परिजनों का रात से बस स्टैंड पर धरना जारी

अंबाला हरियाणा

अंबाला में रोडवेज ड्राइवर की हत्या की मामले में परिजनों का रात से बस स्टैंड पर धरना जारी है। परिजन ड्राइवर का शव साथ लेकर बैठे हैं। उनकी मांग है कि जिन्होंने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए। उसके बाद ही वह बस स्टैंड से शव उठाकर अंतिम संस्कार करेंगे।

सोमवार शाम को मृतक ड्राइवर राजवीर का पोस्टमार्टम हो गया था। जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से सीधा उसके शव को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर लेकर आ गए और धरना शुरू कर दिया। वहीं धरने की सूचना मिलते ही रोडवेज जीएम अश्विनी कुमार, पड़ाव थाना प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने।

बहसबाजी करने के बाद किया हमला
जानकारी के मुताबिक के अनुसार राजवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर था। दिवाली की रात उसकी ड्यूटी पार्किंग में लगी हुई थी। रात करीब 2 बजे एक डस्टर गाड़ी आई। जिसका नंबर HR19G 8118 था। गाड़ी में 4-5 व्यक्ति सवार थे।। इस दौरान आरोपी राजवीर के साथ बहसबाजी करने लगे और फिर उसके ऊपर हमला कर दिया। राजवीर को गंभीर रूप से घायल कर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद राजवीर को अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां पर उसकी हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्यारों को गिरफ्तारी करने की मांग
हमले में मारे गए राजवीर के परिवार के सदस्य सोमवार रात को चंडीगढ़ से वापस सोनीपत जाते हुए अंबाला कैंट बस स्टैंड पर रुके। यहां उन्होंने हत्यारों को गिरफ्तारी करने की मांग की। परिवार ने कहा कि राजवीर की किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश वगैरह नहीं थी। उन्होंने कहा कि राजवीर की मौत सरकारी ड्यूटी पर रहने के दौरान हुई है, इसलिए सरकार उसके बेटे को सरकारी नौकरी दे।

रात से परिजनों को समझाने का प्रयास
एक तरफ जहां परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी व बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी रात से परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। रोडवेज जीएम सहित पुलिस प्रशासन रात से ही मौके पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *