33113 1

Haryana: 20 हजार रुपए में हो रही थी भ्रूण लिंग जांच! नूंह के तावडू में छापा, आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

हरियाणा नूंह

Nuh  हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में चल रहे अवैध भ्रूण लिंग जांच केंद्र का पर्दाफाश हुआ है। झज्जर और नूंह स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर गिरोह का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह 20 हजार रुपए लेकर गर्भ में पल रहे शिशु का लिंग बताने का गोरखधंधा चला रहा था।

ऐसे हुआ खुलासा

झज्जर के सिविल सर्जन को सूचना मिली कि तावडू में जब्बार खान नाम का एक एजेंट झज्जर और आसपास की गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच करवाने का सौदा करता है। इस सूचना के आधार पर पीएनडीटी टीम का गठन किया गया। नकली ग्राहक बनाकर आरोपी साहिब से संपर्क साधा गया। फोन पर सौदा तय हुआ और 24 फरवरी को तावडू के बिलासपुर चौक पर मिलने की योजना बनी।

Whatsapp Channel Join

नकली ग्राहक के जरिए टीम ने बिछाया जाल

पीएनडीटी टीम ने एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। आरोपी साहिब ने महिला से 20 हजार रुपए की मांग की और उसे ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर लेकर गया। वहां महिला से 1000 रुपए की स्लिप कटवाकर अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया। इसके बाद उसने महिला को बताया कि उसके गर्भ में बेटा है।

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

जैसे ही आरोपी ने महिला से पैसे लिए, फर्जी ग्राहक ने टीम को इशारा कर दिया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिब को रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद टीम अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची और संचालक डॉ. सचिन कटारिया से पूछताछ की। जांच में पीएनडीटी रिकॉर्ड में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया।

पुलिस ने किया केस दर्ज

स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें