Kisan Express

Haryana: होली और फाल्गुन मेले पर यात्रियों के लिए खुशखबरी: रेवाड़ी से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े गए अतिरिक्त डिब्बे, सफर होगा आरामदायक

हरियाणा

होली और खाटू फाल्गुन मेले के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरने वाली चार प्रमुख ट्रेनों में अस्थाई रूप से 8 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। इससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी और वेटिंग लिस्ट की समस्या कम होगी।

किन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं डिब्बे

1. बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर (22471/22472)

Whatsapp Channel Join

  • बीकानेर से: 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला से: 3 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक
  • अतिरिक्त कोच: 1 सेकेंड एसी और 2 थर्ड एसी

2. दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला (20473/20474)

  • दिल्ली सराय रोहिल्ला से: 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक
  • उदयपुर सिटी से: 2 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक
  • अतिरिक्त कोच: 1 सेकेंड एसी और 2 थर्ड एसी

3. अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी (12065/12066)

  • 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक
  • अतिरिक्त कोच: 1 द्वितीय कुर्सीयान

4. जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर (19701/19702)

  • जयपुर से: 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक
  • दिल्ली कैंट से: 3 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक
  • अतिरिक्त कोच: 1 द्वितीय शयनयान

फाल्गुन मेले पर भी रेलवे की विशेष तैयारी!

हरियाणा के रेवाड़ी से होकर रींगस जाने वाली ट्रेनों में खाटू फाल्गुन मेले को ध्यान में रखते हुए 28 फरवरी से 7 ट्रेनों में कुल 28 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। दिल्ली में बीते दिनों बढ़ी भीड़ के कारण हुई भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

त्योहारों में घर जाने वालों के लिए राहत

रेलवे की यह पहल होली और फाल्गुन मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए की गई है। बढ़े हुए डिब्बों से यात्रियों को टिकट कन्फर्म मिलने में आसानी होगी और सफर ज्यादा आरामदायक बनेगा।

अन्य