anil vij

PM मोदी से मिले अनिल विज, हरियाणा में BJP सरकार बनने पर दी बधाई

हरियाणा Delhi

नई दिल्ली: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने PM नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। विज ने प्रधानमंत्री मोदी को “शक्ति के पावर हाउस” बताते हुए कहा कि उनसे मिलना और मार्गदर्शन प्राप्त करना हमेशा प्रेरणादायक होता है।

मुलाकात के दौरान विज ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हरियाणा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने हरियाणा को आगे बढ़ाने और राज्य के विकास के लिए किन-किन क्षेत्रों पर फोकस किया जाना चाहिए, इस पर भी विचार-विमर्श किया। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से राज्य को उन्नति के नए आयाम मिलेंगे।

अन्य खबरें