वाणिज्य मंत्री श्री राव नरबीर सिंह

हरियाणा: Block C और D में नई औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने की तैयार करवाई जाएं योजनाएं- राव नरबीर सिंह

हरियाणा चंडीगढ़

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने आज चंडीगढ़ में एचएसआईडीसी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागों की कार्यप्रणाली पर समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों को शुरू करने से लेकर सभी प्रकार की अनुमति लेने तक की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए। उन्होंने औद्योगिक रूप से पिछड़े ब्लॉक सी और डी में नए औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि देश में उद्योग स्थापित करने के लिए हरियाणा से बेहतर कोई राज्य नहीं है। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे जिससे रोजगार को भी बढ़ावा मिले। नरबीर सिंह ने कहा कि औद्योगिक टाउनशिप और एचएसआईडीसी की औद्योगिक संपदा में निवेशकों की बजाय निर्माता उद्यमी आए।

उन्होंने कहा कि जल्द उत्पादन शुरू हो इस पर काम करना चाहिए, क्योंकि कई बार निवेशक निवेश करके औद्योगिक प्लॉट को खाली छोड़ देता है और समय पर विकास नहीं हो पता। 

उन्होंने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता में कमी है। इसे डीएलपी पीरियड में ठेकेदार से ठीक करवाया जाए। ग्लोबल सिटी की डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करवाई जाए। इसी प्रकार जो भी लंबित परियोजनाएं हैं उसे भी तत्परता के साथ सिरे चढ़ाया जाए।

बैठक के दौरान विभाग के एसीएस श्री अरुण कुमार गुप्ता, महानिदेशक श्री सीजी रजनी कांथन, एचएसआईडीसी के प्रबंधक निदेशक श्री सुशील सारवान, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री मनीष लोहान व श्री राजेश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरें पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *