हिसार के गांव धांसू की राधा-कृष्ण गोशाला के मैनेजर और प्रधान पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूटी सवार एक व्यक्ति और गाड़ी में सवार होकर आए लाठी-डंडों से लैस चार पांच युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गोशाला के मैनेजर नवीन जांगड़ा और प्रधान मास्टर देशराज गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना नहीं, हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए मैनेजर के भाई अनूप जांगड़ा और गोशाला का कर्मचारी संपत भी घायल हो गया।
सभी घायलों को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गोशाला मैनेजर नवीन जांगड़ा की हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। वहीं राधा-कृष्ण गोशाला के मैनेजर, प्रधान व अन्य लोगों पर किए गए जानलेवा हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गोशाला के मैनेजर नवीन जांगड़ा के भाई अनूप जांगड़ा ने बताया कि हमलावरों ने उसके भाई पर गांव के शनिदेव मंदिर पर उस वक्त हमला किया, जब वह अपने साथियों के साथ बातचीत कर रहा था। इस दौरान पहले एक व्यक्ति स्कूटी पर आया। इसके बाद एक गाड़ी आई। जिसमें तीन-चार हमलावर सवार थे। उन्होंने आते ही लाठी-डंडों से हमला किया। हमले के बाद भाई के दोनों हाथों में फैक्चर आया है। वहीं गोशाला प्रधान मास्टर देशराज के पांव में फैक्चर आया है, उन्हें भी चोट लगी है। इसके अलावा एक साथी कर्मचारी भी वारदात में घायल हो गया है।
चंदे को लेकर था विवाद, 6 नामजद सहित 5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार गांव धांसू में गोशाला के सामने शनिदेव मंदिर में चंदे को लेकर झगड़ा हो गया। हमलावरों ने लाठी डंडों से गोशाला के मैनेजर, प्रधान और एक अन्य को लाठी-डंडों से पीटा। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जानलेवा हमले के पीछे गांव के ही लोगों का हाथ है। वहीं सदर थाना पुलिस ने मामले में 6 नामजद सहित 5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मैनेजर नवीन का कहना है कि वह गोशाला में बतौर मैनेजर नौकरी करता है। वह शनि मंदिर में मेले में ग्रामीणों के साथ खड़े थे। इस दौरान गोशाला के प्रधान ग्रामीणों के साथ चंदा लिख रहे थे।
जानलेवा हमले के पीछे गांव के ही लोगों का हाथ
गोशाला से जुड़े सूत्रों के अनुसार मैनेजर नवीन जांगड़ा और गोशाला प्रधान पर हुए जानलेवा हमले के पीछे गांव के ही व्यक्तियों का हाथ है। सामने आया है कि मैनेजर नवीन गोशाला में नहीं रहना चाहिए। इस बात को लेकर विवाद सामने आया है। इससे पहले भी गोशाला मैनेजर नवीन को गोशाला में रहने की धमकी मिली थी, लेकिन पंचायत में विवाद सुलझा दिया गया था।
मामले में जल्द बुलाई जाएगी पंचायत
शनि मंदिर में मैजेर और प्रधान पर हुए जानलेवा हमले की सूचना पाकर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत वर्मा का कहना है कि हमले की सूचना मिली थी, जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। जल्द ही मामले में पंचायत बुलाई जाएगी। उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।