dead body

Hisar : नशे की लत से हुई युवक की मौत, जींद-हांसी रोड पर शव मिला

हिसार हरियाणा

Hisar जिले के नारनौंद क्षेत्र में बुधवार शाम को एक युवक का शव जींद-हांसी रोड पर गांव राजथल और भैणी अमीरपुर के बीच पड़ा मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर नारनौंद के नागरिक अस्पताल में भेजा।

पुलिस को दिए बयान में पेटवाड़ गांव के निवासी रविंद्र ने बताया कि उनका बेटा कृष्ण नशे का आदी था। बुधवार दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली कि कृष्ण गांव राजथल और भैणी अमीरपुर के बीच जींद-हांसी रोड पर अचेत अवस्था में पड़ा है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो कृष्ण की मौत हो चुकी थी। रविंद्र ने विश्वास जताया कि उनके बेटे की मौत नशे की लत के कारण हुई है। नारनौंद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें