firing

Hisar में शराब के कारण बेटे-बहू पर रिटायर्ड़ आर्मी ऑफिसर ने चलाई गोली, बाद में खुद को लगा ली फांसी

हिसार

हरियाणा के Hisar में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें बाप ही अपने बच्चों की जान का दुश्मन बन गया। आर्मी से रिटायर्ड़ ऑफिसर जो कि हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात है। उसने बेटे और बहू को गोली मारकर घर में फांसी लगा ली। तीनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी।

पुलिस ने बताया कि कंवलप्रीत (26) और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर (24) ने पिता कश्मीर सिंह को शराब पीने से रोका था। गुस्से में आकर कश्मीर सिंह ने बेटे और बहू पर गोली चला दी।

परिवार के लोगों का कहना है बंदूक ऊपर से नीचे गिरने के कारण गोली चली, एक संभावित दुर्घटना है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह घटना जानबूझकर हुई थी या किसी दुर्घटना के कारण। बंदूक से गोली चलने के कई कारण हो सकते हैं, और जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..