Hisar: महिला टीचर ने ITI स्टूडेंट से कराया घरेलू काम, मना करने पर दी प्रताड़ना

Hisar: महिला टीचर ने ITI स्टूडेंट से कराया घरेलू काम, मना करने पर दी प्रताड़ना

हिसार

हरियाणा के Hisar जिले के बरवाला ITI में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला टीचर पर स्टूडेंट ने गंभीर आरोप लगाए हैं। स्टूडेंट का कहना है कि टीचर उनसे झाड़ू-पोंछा, सफाई, कपड़े धोने और प्रेस करने जैसे घरेलू काम करवाती थीं। इन कामों से मना करने पर उन्हें धमकाया और प्रताड़ित किया जाता था।

शिकायत वापस लेने का दबाव:

मामला तब और गंभीर हो गया, जब स्टूडेंट ने मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बाद उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। घटना के बाद, आक्रोशित स्टूडेंट के परिजन भी आईटीआई पहुंचे और उन्होंने दोषी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Whatsapp Channel Join

7 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन:

मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटीआई के प्रिंसिपल ने तत्काल एक 7 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी को 7 दिनों के अंदर जांच पूरी करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। कमेटी के सदस्य टीचर और स्टूडेंट के बयान दर्ज करेंगे और मामले की गहराई से जांच की जाएगी।

दोषियों पर कार्रवाई की मांग:

जांच रिपोर्ट को प्रिंसिपल के पास सौंपा जाएगा, जो इसे उच्च अधिकारियों के पास भेजेगा। अधिकारी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है, और स्टूडेंट तथा उनके परिजन निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Read More News…..