Hisar जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ खुर्द में एक महिला की मौत हो गई है। महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या उसके पति ने की है, जो कि हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था व नशे की हालत में उसके साथ मार पीट करता था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी मंजु की शादी 5 दिसंबर 2020 को कोथ खुर्द निवासी सुमित से हुई थी। उसके दो बच्चे है। मृतका के देवर ने उसके भाई को फोन पर मौत की सूचना दी। जब परिवार वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां उन्होंने मंजु को बैड पर मृत पाया और कमरे में पंखे से एक चुन्नी लटकी हुई मिली।
बैड पर पड़ा मिला शव
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीकर अक्सर मंजु से मारपीट करता था और उसके चरित्र पर शक करता था। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी शक के कारण उसकी बेटी की हत्या की गई है।
पुलिस ने सुमित व उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।