hisar police

Hisar में पशुओं से भरे ट्रक पर पुलिस की धरपकड़, ठूस-ठूस कर भरे गए थे 55 कटड़े

हिसार

हरियाणा के Hisar में सिटी थाना पुलिस ने पशुओं से भरे एक ट्रक को काबू किया। इस ट्रक में 55 कटड़े ठूस-ठूस भरे गए थे। पशुओं के लिए चारे पानी की कोई व्य​वस्था नही थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व उसके साथी के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर किया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

नाका बंदी कर किया ट्रक को काबू

पुलिस को दी शिकायत एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि बीती रात को एसपीओ सुरेंद्र कुमार के साथ सेक्टर 33 में मौजूद था। इस दौरान सूचना मिली कि सिरसा साइड से आ रहे एक ट्रक में पशुओं को ठूस ठूसकर भरा हुआ है। सेक्टर 33 के पास हाइवे से गुजरेगा। इस सूचना के बाद वहां नाका बंदी कर दी गई। वहां से गुजर रहे वाहनों पर पुलिस ने कड़ी नजर रखी।

आरोपियों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज

एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद वहां सिरसा की तरफ से एक ट्रक आया। उसे रूकवा कर चेक किया तो ट्रक मे 55 कटड़े ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। इसमें चारे व पानी की कोई सुविधा नही थी। इस दौरान ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम चरणजीत बताया। वह फतेहाबाद के रतियां के गांव नंगल का रहने वाला है।

वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम छांगा राम बताया, जो फतेहाबाद के चनकोठी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। सिटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।

अन्य खबरें पढ़ें….