Indiscriminate firing on a car

Hisar में फैक्ट्री में चोरी की कोशिश करते हुए फायरिंग करने वाला चोर पकड़ा गया, बाइक बरामद

हिसार

हरियाणा के Hisar जिले की अग्रोहा पुलिस ने साबरवास कुलेरी रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री में चोरी के प्रयास के मामले में खारा खेड़ी के लीला राम को गिरफ्तार किया है। यह घटना 24 जनवरी की रात करीब 2:15 बजे हुई थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके।

किसान ने देखी चोरी की कोशिश, चोरों ने की फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता राजेश कुलेरी खेत से पानी देकर लौट रहा था, तभी उसने विकास ढाका की गिट्टी फैक्ट्री में चोरों को देखा। राजेश ने चोरों को देख कर आवाज लगाई और उनका पीछा किया, जिसके बाद चोरों ने फायरिंग कर दी और सरसों के खेत में भाग गए।

Whatsapp Channel Join

मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी जेल भेजा

घटनास्थल से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी लीला राम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Read More News…..