CM

फिल्म ‘Do Patti’ के खिलाफ हुड्डा खाप ने सीएम से की मीटिंग, हुड्डा गोत्र का नाम हटाने और माफ़ी की मांग

हरियाणा बॉलीवुड मनोरंजन

नेटफ्लिक्स पर 25 अक्तूबर को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘Do Patti’ में हुड्डा गोत्र से जुड़े एक डायलॉग पर विवाद खड़ा हो गया है। हुड्डा खाप के प्रतिनिधियों ने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और प्रसारण मंच नेटफ्लिक्स से हुड्डा शब्द हटाने और सार्वजनिक माफ़ी की मांग की है। इस संबंध में 10 नवंबर को बसंतपुर रोहतक में हुड्डा खाप की पंचायत आयोजित हुई, जिसमें 45 गांवों के प्रतिनिधियों ने इस मामले के समाधान के लिए एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया।

समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि फ़िल्म के एक संवाद से जाट समाज के हुड्डा गोत्र को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इस मामले को मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचाया गया, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए इस मामले में संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तक इसे पहुंचाने का निर्देश दिया है।

विवादित संवाद को लेकर FIR की तैयारी

सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फ़िल्म में हुड्डा गोत्र को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ है, और इसे आपराधिक मानहानि मानते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356 के तहत FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। फ़िल्म निर्माता और नेटफ्लिक्स ने सफाई में कहा है कि यह केवल संयोग है और अभिव्यक्ति की आज़ादी का हिस्सा है। हालांकि, हुड्डा खाप का मानना है कि इससे समाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है और इसे एक षड्यंत्र के तहत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने मानी मांग, मामला केंद्र तक जाएगा

सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए इसे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजने का निर्देश दिया है। इस मौके पर सर्व हुड्डा खाप की समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस मांग को लेकर एकजुटता जताई।

अन्य खबरें