इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। रविवार को हिसार में अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर दहेज मांगने, मारपीट करने, मानसिक प्रताड़ना देने और संपत्ति हड़पने की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
शादी से पहले ही शुरू हो गया था विवाद
स्वीटी बूरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि शादी से पहले ही दीपक हुड्डा ने ढाई करोड़ की मर्सिडीज की मांग रखी थी। शादी के बाद भी वह लगातार प्रताड़ित करता रहा। उन्होंने कहा कि दीपक खाते-पीते वक्त भी मुझसे मारपीट करता था।
आरोप है कि शादी से पहले ही दीपक हुड्डा ने दहेज की मांग रखी। धोखे से दस्तावेजों पर साइन करवाकर 80 लाख के प्लॉट पर लोन लिया और स्वीटी को गारंटर बनाया। ट्रेनर और अन्य लोगों की सैलरी के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाकर टैक्स चोरी करता था। उसने प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। परिवार पर झूठे संपत्ति हड़पने के आरोप लगाए। स्वीटी का आरोप है कि अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से उसपर दबाव बनाया गया, घंटों थाने में बैठाया गया। चलती गाड़ी में मारपीट कर गला दबाने की कोशिश की। चुनाव से पहले मारपीट कर तलाक का झूठा भरोसा दिलाया।
अगर मुझे कुछ हुआ तो दीपक और हिसार SP जिम्मेदार
स्वीटी बूरा ने कहा कि अगर उन्हें हार्ट अटैक, एक्सीडेंट या किसी भी तरह की घटना होती है तो इसके लिए दीपक हुड्डा और हिसार के SP जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी भी दीपक का साथ दे रहे हैं और उन्हें बार-बार थाने बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।