थानेसर विधानसभा सुधा ने सर्किट हाउस कुरुक्षेत्र में जमीन के इंतकाल की समस्याओं का समाधान करने को लेकर खुला दरबार लगाया। वही इस खुले दरबार में पिछले कई वर्षों से रुके हुए इंतकाल को विधायक सुभाष सुधा ने तुरंत करवाया और जिन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ, उनको जानकारी दी और अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई, ताकि लोगों को कोई भी परेशानी ना हो। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि बीते दिनों उनके पास कुछ गरीब लोग इंतकाल की समस्या को लेकर आए थे। जिसके बाद उन्होंने निर्णय लिया था कि वह इंतकाल की समस्या को लेकर खुला दरबार लगाएंगे। जिसको लेकर पूरे हरियाणा में ऐसे वह पहले विधायक हैं, जिन्होंने सिर्फ इंतकाल की समस्या को लेकर खुला दरबार लगाया और पिछले कई कई वर्षों से रुके हुए इंतकाल को तुरंत करवाया।

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विधायक ने कहा कि जिन लोगों का इंतकाल आज नहीं हो सका, उनको पूरी जानकारी दी गई और साथ में अपने एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या या परेशानी का सामना न करना पड़े।