Cyber ठगों का शिकार बनी महिला, Google से लिया नंबर पड़ा मंहगा

झज्जर

झज्जर के बहादुरगढ़ में ऑनलाइन धर्मशाला में कमरा बुक कराने के लिए एक महिला ने गूगल से नंबर लिया जिसपर कॉल की गई तो महिला के साथ दो लाख ठगी हो गई। महिला ने तुरंत थाना शहर पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह बहादुरगढ़ से खाटू श्याम जाने वाली बस मे सवार हुई थी। बस में ही उसने ऑन लाइन धर्मशाला में कमरा बुक कराने के लिए गूगल से नंबर लिया। जब उसने उस नंबर पर कॉल की तो फोन उठाने वाले ने अपना नाम संजय बताया। धर्मशाला कराने के लिए डेबिट कार्ड का नंबर देने के लिए कहां। महिला ने उसे डेबिट कार्ड नंबर बताया तो उसके मोबाइल पर ओटीपी आया। उसने ओटीपी बताने को कहां, महिला ने ओटीपी बता दिया।

दो बार में कटे 2 लाख रुपये

महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पास बैंक ऑफ बडौदा खाते से दो बार पैसे कटने का मैसेज आया। पहली बार में 18 हजार 500 रुपये निकाले गए और दूसरी बार में ट्रांजेक्शन करते हुए 1 लाख 72 हजार 546 रुपये उसके बैंक से निकाले गए। इस घटना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।