हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया हैं। जिसमें शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन पर किसी महिला द्वारा झूठे रेप केस दर्ज करवाए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर कीर्ति नगर के लोगों ने मोहन नगर चौक थानेसर पर जाम लगा दिया।
लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह आए दिन का मामला हो चुका है। जिससे लोगों में रोष है और वह जाम लगाने को मजबूर हो गए हैं। इस दौरान लोगों ने तथाकथित पत्रकार पर भी आरोप लगाए और उस महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। कीर्ति नगर के लोगों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक महिला की ओर से उन पर आए दिन झूठे रेप के मुकदमे दर्ज करवाए जाते हैं। आरोप है कि इसके बाद एक तथाकथित पत्रकार उनके पास फोन करके समझौता करवाने की एवज में पैसे की डिमांड करता है।
लोगों का आरोप है कि यह आए दिन का मामला हो चुका है। उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोष स्वरूप उन्हें मोहन नगर चौक पर जाम लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि उक्त महिला और तथाकथित पत्रकार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि लोगों को इंसाफ मिल सके।