Haryana के जींद जिले के हलका जुलाना में एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी। आरोपी ने ग्रुप में लिखा कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं उसी तरह गोली मार दूंगा जैसे महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी।
शिकायत मिलने पर जुलाना थाना पुलिस ने रामकली गांव निवासी महताब सैनी की शिकायत पर मामला दर्ज किया और देवरड़ गांव के आरोपी अजमेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने नशे की हालत में यह धमकी दी थी और बाद में होश में आने के बाद मैसेज डिलीट कर दिया और अपनी गलती स्वीकार कर ली। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी अजमेर का हलका जुलाना से चुनाव लड़े सोमबीर राठी से कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है।