http://citytehelka.in/jind-ma-nabalig-chatra-phuchi-chandigarh/

अनजान युवक की बातों में आ चंड़ीगढ़ पहुंची गई थी नाबालिग छात्रा, बस चालक और परिचालक ने छात्रा को परिजनों को सौंपा, खटकड़ टोल कमेटी ने दोनों को किया सम्मानित

जींद

जींद में घर से लापता हुई 16 वर्षीय लड़की इंटरनेट मीडिया पर एक युवक से दोस्ती के जाल में फंसकर परिजनों को बिना बताए घर से रोडवेज बस में बैठकर चंडीगढ़ पहुंच गई थी। घर से लापता हुई 16 वर्षीय लड़की को स्वजनों को सौंपने पर खटकड़ टोल कमेटी ने जींद डिपो के चालक अमित कंडेला और परिचालक अनिल अलेवा को बस स्टैंड परिसर में पहुंचकर सम्मानित किया। चालक-परिचालक ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक युवक से दोस्ती के जाल में फंसी एक नाबालिग छात्रा परिजनों को बिना बताए घर से रोडवेज बस में बैठकर चंडीगढ़ पहुंच गई थी।

छात्रा ने अमृतसर जाने की कही बात

नाबालिग की स्कूल ड्रेस को देखकर परिचालक छात्रा की स्थिति को समझ गए थे। रात आठ बजे बस चंडीगढ़ पहुंचने के बाद चालक और परिचालक ने छात्रा को पूछा कि वह आगे कहां जाना चाहती तो छात्रा ने अमृतसर जाने की बात कही। कर्मचारियों ने छात्रा से युवक का फोन नंबर लेकर बात की। युवक ने फोन पर छात्रा को पहचानने से मना कर दिया। इसके बाद चालक और परिचालक ने छात्रा से परिजनों का फोन नंबर पूछा और छात्रा के बारे में सूचना दी। कर्मचारियों ने चंडीगढ़ बस स्टैंड पर ही छात्रा को सुला दिया और परिजनों के आने तक उसकी पहरेदारी की।

Whatsapp Channel Join

परिजन बहादुरगढ़ से चंडीगढ़ पहुंचे तो चालक-परिचालक ने छात्रा को उनके हवाले कर दिया। इस अवसर पर डीआई जसमेर खटकड़, राजकपूर लाठर, फूल सिंह, महेंद्र जुलानी, संजीव, पूनम कंडेला और प्रकाश दरियावाला उपस्थित रहे।