http://citytehelka.in/jind-me-19-saal-k-yuvak-ne-fansi-lgakr-ki-aatmhatya/

युवक ने फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त, 6 माह पहले की थी लव मैरिज

जींद

हरियाणा के जींद जिले के गांव अमरहेड़ी में बीती रात को एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने छह माह पहले ही लव मैरिज की थी। लेकिन उम्र कम होने के कारण शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था।

युवक के परिजनों का कहना है कि कई दिन से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस कारणों का पता करने में जुटी है।

उम्र कम होने के कारण नहीं हुआ शादी का रजिस्ट्रेशन

Whatsapp Channel Join

गांव अमरहेड़ी निवासी मंगतराम ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा गौरव कैथल रोड पर परचून की दुकान पर नौकरी करता था। उसने छह माह पहले मुस्कान नाम की एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। लेकिन दोनों की उम्र कम होने के कारण उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था। शादी के बाद से गौरव अपनी पत्नी को लेकर गांव के बाहर ही मकान किराये पर लेकर रहता था।

मानसिक रुप से चल रहा था परेशान

मंगतराम ने बताया कि उसका बेटा गौरव कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते उसने आत्महत्या की है। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उसके पिता ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।