कैथल(Kaithal) में एक दिन में हुई दो हत्याओं(Two Murder) ने पुलिस(Police) में हड़कंप मचा दिया है। पहला मामला एक पति द्वारा उसकी पत्नी की हत्या का है, जबकि दूसरा मामला एक मजदूर की हत्या का है जिस पर उसके भाई ने कुल्हाड़ी से वार किया। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों हत्याओं के पीछे की कहानी(Story) मामूली दिखाई पड़ती है, लेकिन उसके बाद भी इतना बड़ा निर्णय लेना बेहद हद की बात हैं।
बता दें कि पहले मामले में शहर के निवासी अमन ने बताया कि उनका पिता और मां के बीच झगड़ा हो रहा था। उन्होंने देखा कि उनका पिता उनकी मां के साथ कस्सी लिए हुए थे और उन्हें मार रहे थे। जब उसने देखते-देखते अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो उसकी मां को घायल होने के बाद वह मौत हो गई। अमन के पिता फिर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं दूसरे मामले में गुहला थाना में एक भाई ने बताया कि उसका भाई और उनका बेटा अग्रेज सिंह के घर पर दूध लेने गए थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने एक व्यक्ति को मजदूरी के पैसे लेने की बात सुनाई। उस व्यक्ति की तहस में आने पर उन्होंने उसके सिर और मुंह पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इसके बाद उनके पिता भी मौके पर पहुंचे और मारपीट की। उनके भाई की हालत गंभीर हो गई और उनकी मौत हो गई। घटनाओं के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है।







