● करनाल में फर्नीचर दुकानदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ठगी का आरोप
● 36 महीने में पैसे डबल करने का झांसा देकर आरोपी ने 12 लाख रुपए लिए थे
● पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, मामले की जांच जारी
Karnal Suicide Case:हरियाणा के करनाल में एक फर्नीचर दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने ठगी का आरोप लगाया है। मृतक ने अपने पत्र में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और प्रशासन से अनुरोध किया है कि आरोपी से पैसे वसूल कर उसके परिवार को दिलाए जाएं।
मृतक की पहचान सुभरी माजरा निवासी शमशेर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह दनियालपुर चौक पर अपनी फर्नीचर की दुकान चलाते थे। बुधवार देर शाम जब उनका बेटा घर पहुंचा, तो पिता वहां नहीं मिले। इसके बाद वह दुकान पहुंचा, जहां उसने पिता का फोन और पर्स टेबल पर पड़ा देखा। खोजबीन के दौरान वह दुकान के बेसमेंट में गया, जहां उसने पिता को फंदे से लटका पाया।
परिजनों का आरोप है कि महादेव प्रॉपर्टी के मालिक रामनिवास ने उनके पिता को 36 महीने में पैसे डबल करने का झांसा देकर 12 लाख रुपए का निवेश करवाया था। शुरुआत में कुछ महीनों तक ब्याज दिया गया, लेकिन बाद में वह बंद हो गया। जब मृतक ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
सुसाइड नोट के मुताबिक, मृतक ने 11 जून 2024 को पीएनबी बैंक से 5 लाख और 9 जुलाई 2024 को यूनियन बैंक से 5 लाख रुपए निकाले थे। आरोपी ने शुरू में कुछ ब्याज दिया, लेकिन फिर और पैसे निवेश करने का लालच दिया। जब शमशेर सिंह ने गारंटी मांगी, तो आरोपी ने इनकार कर दिया। परेशान होकर उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
सेक्टर 32 थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। सुसाइड नोट को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।