20-year-old girl missing

Karnal में संदिग्ध हालातों में 20 वर्षीय युवती Missing, गहने और Certificate भी गायब

करनाल

Karnal के मुनक थाना में एक गांव से संदिग्ध हालातों में एक 20 वर्षीय युवती लापता(Missing) हुई है। युवती अपने साथ घर में रखे गहने और अपने सर्टिफिकेट(Certificate) भी लेकर गई है। परिजनों को संदेह है कि उनकी बेटी किसी के साथ गई है या फिर कोई उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है।

परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह मजदूरी का काम करता है। उसके पास दो लड़की है और एक लड़का है। उसकी सबसे बड़ी जो BA की छात्रा है। वह बीती 29 मई की रात को बिना बताए गए से लापता हो गई। इस बात का उन्हें तब पता चला, जब घर के सदस्य रात को उठे और उन्हें उनकी बेटी घर पर नहीं मिली।

20-year-old girl missing - 2

आस पड़ोस में भी तलाश की गई लेकिन सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, करनाल व पानीपत जैसे क्षेत्रों में भी तलाश की गई। उसका कहीं भी कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित पिता ने बताया कि जब उन्होंने अपने घर की अलमारी व संदूक चेक किए तो उसके अंदर रखी कुछ ज्वैलरी गायब थी।

परिजनों की बढ़ी चिंता

इसके अलावा उनकी बेटी के शैक्षणिक दस्तावेज व अन्य कागजात भी नहीं थे। परिजनों की चिंता बढ़ती चली गई और उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *