Karnal के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में नवजात की अदला-बदली का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उनके नवजात लड़के को लड़की से बदल दिया गया। घरौंडा की रहने वाली ममता ने घर पर डिलीवरी की थी और एक बेटे को जन्म दिया था। तबीयत खराब होने के चलते मां और बच्चे को घरौंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
परिजनों के मुताबिक, जब ममता ने बच्चे का डायपर बदलने की कोशिश की, तो वहां लड़के के बजाय एक लड़की मिली। उनका कहना है कि डिलीवरी फाइल में भी बेबी बॉय का ही उल्लेख है।
फाइल देने से किया इनकार, मामला गर्माया
परिजनों ने अस्पताल से डिलीवरी फाइल मांगी, लेकिन उन्हें घरौंडा अस्पताल की फाइल देकर मना कर दिया गया। उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों से मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। परिजन अब केवल अपने बच्चे को वापस चाहते हैं और उनका कहना है कि वे लड़की को लेकर चंडीगढ़ नहीं जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के निदेशक एम.के. गर्ग ने मामले की जांच का आदेश दिया है और कहा है कि यदि स्टाफ की कोई लापरवाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।