Haryana के करनाल में दिवाली के दिन ऊंचा समाना गांव में 50 वर्षीय महिला सीनो की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि सीनो की बहू अलीशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला का गला दबाकर हत्या की है। आरोप है कि इसके बाद बहू और उसका प्रेमी फरार हो गए।
परिजनों का यह भी कहना है कि अलीशा के पति की रात की ड्यूटी होती है और जब वह सुबह काम खत्म कर घर आया, तो उसने अपनी मां को मृत पाया, जबकि अलीशा अपने बच्चों के साथ घर से गायब थी।
असमत का बयान: गले और चेहरे पर थे चोट के निशान
सीनो के भतीजे असमत ने बताया कि सुबह चार बजे उनकी बुआ नमाज पढ़ रही थीं। जब वह मौके पर पहुंचे, तो उनका शरीर नीला पड़ा हुआ था, गले पर निशान थे और चेहरे पर मारपीट के निशान भी थे। परिवार को शक है कि अलीशा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह सब किया। असमत ने बताया कि अलीशा ने पहले भी सास के साथ मारपीट की थी और उस पर एक बार डंडा मारकर हाथ तोड़ने का आरोप भी है।
पुलिस जांच जारी: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
मधुबन थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया कि उन्हें सीनो की मौत की सूचना मिली थी। मृतका के पति का कहना है कि सीनो नमाज पढ़ते-पढ़ते बेहोश होकर गिर गई थीं। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई करेगी।