गांव चोरा के 28 वर्षीय दीपक की संधिग्ध परस्थितियों में बीती 2 अगस्त को मौत हो गई। जिसको लेकर सोमवार को दीपक के परिजन एसपी से मिलने के लिए पहुंचे। एसपी को शिकायत देते हुए परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या करने के आरोप लगाए।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक की पत्नी के चाची के भाई के साथ अवैध संबंध थे। वहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी के साथ-साथ अन्य कई लोगों पर भी हत्या के आरोप लगाए है।
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दीपक की पत्नी को गिरफ्तार किया, लेकिन इसमें और लोग भी शामिल हैं। दीपक के मां-बाप की पहले मौत हो चुकी है। बस एक बहन है, उसकी भी शादी हो चुकी हैं।
मृतक दीपक के परिजन बोले यदि पत्नी काजल अवैध संबंधों का थोड़ा सा भी जिक्र करती, तो उसे वापस से भेज देते और घर का इकलौता दीपक आज हमारे बीच होता। एसपी ने परिजनों को जांच का आश्वासन दिया। बता दें कि दीपक की 10 महीने पहले ही हुई थी।