Karnal में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक पास के गांव में किसी मृतक के परिवार से मिलने आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही गाड़ी चालक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह समोरा गांव का रहने वाला था। सुबह ही वह पास के गांव खेड़ी में अपने दोस्त मृतक के परिजनों से मिलने आया था। जिसकी मौत नदी में डूबने से हुई थी।
10 फीट दूर जाकर गिरा
हादसे की जगह मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि मृतक सोमनाथ मेन हाईवे क्रॉस कर रहा था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह 10 फीट दूर जाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक समाज सेवा करता था
बताया जा रहा है कि मृतक दो बच्चों का पिता था। वह सरंपच प्रतिनिधि का काम देखता था। इसके अलावा वह समाज सेवा का भी कार्य करता था।
हादसे की जगह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही पुलिस ने कार चालक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।