Karnal में एक दर्द नाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार पीछे से आई और उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार गांव जलमाना की रहने वाली महिंद्रो देवी अपने बेटे के साथ मायके जा रही थी, अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क किनारे गिर गई और उसके सिर पर गंभीर चोट आई जिस कारण महिला की मौत हो गई। उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उन दोनों को पास के अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
शराब पीकर मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई, मृतका के बेटे की हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ रेफर करने की सलाह दी, लेकिन परिजन उसे करनाल के ही किसी प्राइवेट अस्पताल में लेकर चले गए। उसकी हालत अब भी काफी गंभीर बताई जा रही है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि कार चालक शराब पीए हुआ था, जिस कारण उसने उनकी बाइक को टक्कर मारी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और बाइक व कार को भी अपने कब्जे में कर लिया है। कार चालक की तलाश जारी है।