Untitled design 33

Karnal: ताला तोड़कर मिठाई की दुकान में घुसा चोर, गल्ला निकला खाली! गुलाब जामुन और चॉकलेट का लिया लुत्फ, काजू थेले में भरकर फरार

हरियाणा करनाल

Karnal के घरौंडा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने चोरी के साथ-साथ मिठाई का भी आनंद लिया। यह घटना जीटी रोड स्थित एक मिठाई की दुकान में घटी, जहां चोर ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। दुकान के अंदर पहुंचते ही उसने गल्ला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां मोटी रकम नहीं मिली। इसके बाद चोर ने दुकान में रखी चॉकलेट और  गुलाब जामुन का लुत्फ उठाया। वहीं, काजू की थैले भरकर फरार हो गया।

चोरी का मीठा अंदाज

दुकानदार ने बताया कि चोर के पास लोहे की रॉड थी, जिससे उसने गल्ले को तोड़ा। हालांकि, गल्ले में ज्यादा पैसे नहीं थे, लेकिन दूसरी ओर रखे करीब चार हजार रुपए के सिक्के चोर के हाथ लग गए। मजेदार बात यह है कि चोर ने पहले दुकान में चॉकलेट खाई, फिर गुलाब जामुन का स्वाद लिया और जाते-जाते एक थैले में काजू भरकर अपने साथ ले गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Whatsapp Channel Join

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चोर का कारनामा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। पीड़ित दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस को दी है।

अन्य खबरें