हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। काफी देर तक प्रयास के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है।
इस संबंध में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहाबाद नेशनल हाईवे पर करीब 60 वर्षीय व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मृतक शिनाख्त करने के प्रयास किए, लेकिन अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को भी मृतक की शिनाख्त के लिए बुलाया गया है। जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।