Hisar के बड़े प्राइवेट अस्पताल CMC हॉस्पिटल की कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. स्वाति सहगल ठगों के जाल में फंस गईं। इंस्टाग्राम पर बुल मार्केट ट्रेडिंग का आकर्षक विज्ञापन देखकर, डॉ. स्वाति ने इसमें निवेश किया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने उनके होश उड़ा दिए।
कैसे फंसी डॉक्टर जाल में?
5 फरवरी को डॉ. स्वाति ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम पर बुल मार्केट ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा था, जिसमें यह दावा किया गया था कि 21 हजार रुपए निवेश करने पर एक महीने में डेढ़ करोड़ का मुनाफा मिलेगा। इस लालच में आकर, डॉ. स्वाति ने 17,991 रुपए कोटक महेंद्रा बैंक के खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद उन्होंने लगातार पैसे जमा किए, 30 दिसंबर को 18,129 रुपए, 6 जनवरी को 18,151 रुपए और फिर 8 जनवरी को 90,874 रुपए, 18 जनवरी को 85,370 रुपए, और 20 जनवरी को 85,000 रुपए।
क्या हुआ आखिरकार?
डॉ. स्वाति ने बताया कि कुल मिलाकर उन्होंने 3.83 लाख रुपए जमा कर दिए, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ 12,579 रुपए का मुनाफा मिला। 24 जनवरी को, जब ठगों ने और पैसे जमा करने का दबाव डाला, तो डॉ. स्वाति ने अपनी आईडी चेक की और पाया कि उसका बैलेंस जीरो हो चुका था।
साइबर फ्रॉड का एहसास होने के बाद डॉ. स्वाति ने अपने पति रजत सहगल को मामले की जानकारी दी। रजत ने 5 फरवरी को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस तरह से बुल मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर ठगों ने डॉ. स्वाति से 3,83,152 रुपए की धोखाधड़ी की।