vivad

Narnaul : दो गांव के बीच इस बात को लेकर खड़ा हुआ विवाद, 50 साल के भाईचारे पर मंडरा रहा खतरा, जानिए क्या है पूरा मामला

महेंद्रगढ़

हरियाणा के Narnaul के दो गावों का 50 साल का भाईचारा खत्म होने को है। दरअसल बिगोपुर गांव के रहने वाले युवक और धोलेड़ा गांव की रहने वाली युवती ने घर से भागकर लव-मैरिज कर ली। जिसको लेकर यह विवाद शुरू हो गया है। युवक- युवती दोनों बालिग बताएं जा रहे है और दोनों अपनी मर्जी से कानूनी तौर पर शादी भी कर चुके है। प्रेमी जोड़े के घर वाले उनकी शादी को लेकर बहुत नराज है क्योंकि दोनों के गांव साथ-साथ होने की वजह से उनके रिश्ते को सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं किया जा रहा।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों गांव के बीच पिछले एक सप्ताह से तनाव बना हुआ है। 50 साल का भाईचारा एक तरह से खतरे में पड़ गया हैं। विवाद को दूर करने के लिए गांव बीगोपुर में सोमवार को 31 गांवों की महापंचायत हुई थी जिसमें निणर्य लिया गया कि दोनों गांव के 7-7 लोगों को शामिल कर इस पूरे मामले को सुलझाया जाएगा,लेकिन धोलेड़ा के ग्रामीण 13 जून से ही अपने गांव की मार्केट के बाहर धरना लगाकर बैठे हुए हैं।

उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि लड़की को वापस उसके परिजनों के पास भेजा जाएगा। आपको बता दें कि बिगोपुर का लड़का नारनौल के किसी कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेने के लिए जाता था। जबकि धोलेड़ा की करीब 24 वर्षीय लड़की नारनौल के कॉलेज में पढ़ाई करती थी। दोनों धोलेड़ा गांव के बस स्टैंड से रोजाना बस पकड़ते थे। तभी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और फिर ये नजदीकियां प्यार में बदल गईं। दोनों ने भाग कर शादी करने का फैसला लिया। दोनों घर से भागकर यूपी के गाजियाबाद पहुंचे। वहां उन्होने 9 जून को कोर्ट में शादी कर ली। कोर्ट के आदेश पर दोनों को 20 दिन के लिए सेफ हाउस में रखने का आदेश दिया गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें