MAHENDERGARH

Narnaul में अनिल विज का कड़ा बयान, RTA को दी चेतावनी- ओवरलोड ट्रक नहीं चलने चाहिए

महेंद्रगढ़

Narnaul में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को जयपुर से लौटते समय नांगल चौधरी टोल प्लाजा पर रुककर वहां की स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने ओवरलोड वाहनों की समस्या उठाई, जिसके बाद मंत्री ने आरटीए को फटकार लगाते हुए कहा कि वह किसी भी हालत में ओवरलोड वाहनों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आरटीए को फोन पर लगाई क्लास

विज ने ओवरलोड वाहनों की शिकायत मिलने पर आरटीए मनोज कुमार को फोन किया। फोन पर उन्होंने कहा, “आप बहुत देर से फोन उठाते हो। अब अगर एक भी ओवरलोड ट्रक दिखा तो फिर देखना, यह किसी भी सूरत में नहीं चलने देंगे।” उन्होंने आरटीए से सख्त कदम उठाने की मांग की और कहा कि यदि उनके पास एक भी ऐसी जानकारी आई तो वह इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

Whatsapp Channel Join

कहा- सड़कों पर बिना परमिट की बसें नहीं चलेंगी

मंत्री ने कहा कि हरियाणा की सड़कों पर बिना परमिट की बसें नहीं चलने दी जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस दिशा में कड़ी निगरानी रखी जाए और बिना परमिट की बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसके लिए सभी आरटीए अधिकारियों की बैठक भी बुलाई है।

ऑटोमैटिक सिस्टम लगाए जाएंगे

अनिल विज ने यह भी बताया कि प्रदेश के मुख्य सड़कों पर एक ऑटोमैटिक सिस्टम लगाया जाएगा, जो कंडम बसों और ट्रकों के बारे में जानकारी देगा। इस प्रणाली से अनफिट वाहनों पर रोक लगाई जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल फिट और सुरक्षित वाहन ही सड़कों पर चलें।

बस स्टैंड पर हड़कंप

मंत्री के आगमन की सूचना पर जिला महेन्द्रगढ़ के बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी जल्दबाजी में बस स्टैंड की सफाई करने और बसों को सही ढंग से लगाने में जुट गए। हालांकि, अनिल विज बस स्टैंड पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मंत्री ने बताया कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 550 नई बसें जोड़ी जाएंगी, जो यात्रा की सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

Read More News…..