महेंद्रगढ़ जिले में पिछले काफी समय से स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत का इंतजार कर रहे सरकारी स्कूल मुखियाओं के लिए राहत की खबर है। शिक्षा विभाग ने जिले के राजकीय प्राइमरी स्कूलों की मरम्मत करने के लिए बजट जारी किया है।
मौलिक स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसके लिए पत्र जारी किया है। इस राशि को नियम अनुसार कमेटी का गठन कर खर्च करना होगा। निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग की विशेषज्ञता के आधार पर ही करवाया जाएगा। इस बजट से राजकीय प्राइमरी स्कूलों में कमरों की मरम्मत, स्कूलों की चारदीवारी, छत, फर्श, मेजर रिपेयरिंग का काम करवाया जाएगा।
32 राजकीय स्कूलों के लिए किया 99 लाख का बजट जारी
शिक्षा विभाग ने जिले के 32 राजकीय प्राइमरी स्कूलों के लिए 99 लाख 72 हजार 643 रुपये का बजट जारी किया है जबकि प्रदेश के 20 जिलों के 433 राजकीय प्राइमरी स्कूलों के लिए 42 करोड़ 96 लाख 83284 रुपये का बजट जारी किया गया है। इस बजट से राजकीय प्राइमरी स्कूलों में कमरों की मरम्मत, स्कूलों की चारदीवारी, छत, फर्श, मेजर रिपेयरिंग का काम करवाया जाएगा।
विभाग द्वारा भवन निर्माण या मरम्मत के लिए समय-समय पर जारी की गई हिदायत अनुसार काम करवाया जाएगा। भवन निर्माण या मरम्मत के बाद उसका उपयोगिता पत्र भी कमेटी के हस्ताक्षर करवाकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजा जाएगा।