1695035235

विकास कार्य करवाने के लिए पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, 10 लाख रुपये सालाना ग्रांट की की मांग

महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ और नारनौल के नगर पार्षदों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सीटीएम डॉ. मंगल सैन को सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में नगर पार्षद नितिन चैधरी, मनोज कुमार, अतर सिंह, संदीप जैन, देवेंद्र, रजनी, अंजना अग्रवाल, सुशीला सैनी और अमर सिंह ने बताया कि पार्षद चुना हुआ व्यक्ति है जोकि आम आदमी से सीधा जुड़ा होता है।

पार्षदों का कहना है कि आम आदमी भी निसंकोच पार्षदों से अपने काम करवाता है। इसके कारण पार्षदों को काफी समय जनता को देना पड़ता है। इससे पार्षदों की जिंदगी में काफी आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ता है, जबकि विधायक और सांसद आम आदमी तक सीधे नहीं पहुंच पाते हैं, मगर वार्ड का आम आदमी पार्षद से सीधे जुड़ा होता है। ऐसे में उनको अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए ग्रांट काफी कम मिलती है। इसके अलावा पार्षदों का मानदेय भी बहुत कम है, इसलिए पार्षदों को कम से कम दस लाख रुपये की सालाना ग्रांट दी जाए ताकि पार्षद स्वेच्छा से अपने वार्ड में कार्य करवा सके।

पार्षदों को दिया जाना चाहिए 25 हजार रुपये प्रति माह मानदेय

Whatsapp Channel Join

पार्षदों ने कहा कि पार्षदों के मानदेय भत्ते में पिछले दस साल से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, इसलिए पार्षदों को 25 हजार रुपये प्रति माह मानदेय के रूप में दिया जाए। सभी पार्षदों का मेडिकल बीमा व जीवन बीमा किया जाए, पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पेंशन बनाई जाए। वार्डों में कार्य होने पर संबंधित वार्ड पार्षद की अनुमति के बाद ही ठेकेदारों को बिलों का भुगतान किया जाना चाहिए।

चितवन वाटिका को दोबारा से पार्क बनाने की मांग

पार्षद नितिन चौधरी सहित अन्य पार्षदों ने महाराजा अग्रसेन चितवन वाटिका को दोबारा से पार्क बनाने के लिए सीटीएम ज्ञापन सौंपा। पार्षद ने बताया कि नगर परिषद की पिछली हाउस मीटिंग में यह पास किया गया था की नारनौल शहर का यह पार्क सभी समाज के काम आता हैं और बच्चे बुजुर्ग हर वर्ग के लोग यहां खेल कूद व व्यायाम कर के स्वास्थ्य लाभ लेते रहे हैं। ऐसे में अब वाटिका में लगने वाली रेहड़ियाें को बहादुर सिंह तालाब के पास गंदे नाले पर बनाई गई सड़क पर स्थानांतरित कर दी जाए, जिसके लिए पार्षद गणों ने मौके पर पहुंचकर जगह का दौरा कर उसे रेहड़ी के लिए उपयुक्त माना था।

मगर अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद संदीप जैन, संदीप भांखर, देवेंद्र, सुल्तान, मोहनलाल शर्मा, अमरसिंह, मुकेश शर्मा, कपिल यादव, मनोज सैनी, सिकंदर सैनी, अतर सिंह, प्रेमलता, पार्षद प्रतिनिधि रतनलाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।