fire

Narnaul में दर्दनाक सड़क हादसा: सेंट्रो गाड़ी में लगी आग, जिंदा जला चालक

महेंद्रगढ़

हरियाणा में महेंद्रगढ़ के Narnaul शहर में एनएच 152 डी पर गांव कादीपुरी के पास एक सेंट्रो गाड़ी में आग लगने से चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आगामी का शुरू कर दी। घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, हिरवा गांव निवासी कमल किशोर नांगल चौधरी से रेवाड़ी की तरफ जा रहा था। शनिवार सुबह करीब 4 बजे वह कादीपुरी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसकी सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई, आग इतनी तेजी से फैली कि वह बाहर नहीं निकल सका।

वहीं मौके से गुजर रहे लोगों ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक कमल किशोर की जलकर मौत हो गई। मृतक का शव नारनौल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *