Haryana cabinet meeting

Haryana Cabinet की बैठक 6 मार्च को, आचार संहिता से पहले कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर, मुख्य सचिव ने जारी किया Notification

पलवल बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा कैबिनेट की बैठक मार्च के पहले सप्ताह में होने जा रही है। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कैबिनेट की बैठक की 6 मार्च को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा सिविल सचिवालय में की जाएगी। जिसमें प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 6 मार्च को कैबिनेट की बैठक करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा सिविल सचिवालय में सुबह 11 बजे होगी। अहम बात यह है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रही है।

बैठक 01

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री आचार संहिता लगने से पहले इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकते हैं, इसलिए इस बैठक को विशेष महत्व दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। साथ ही इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

मनेाहर लाल 1

आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकती है। बैठक की अवधि लगभग 2-3 घंटे होने की संभावना है। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकारों से बातचीत कर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *