Fire

मानेसर में झुग्गियों में भीषण आग: 70 आशियाने खाक, सिलेंडरों के धमाकों से थर्राया इलाका

हरियाणा गुरुग्राम

गुरुग्राम के मानेसर में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घनी आबादी वाले झुग्गी क्षेत्र में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लगभग 70 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। हादसे में दो स्ट्रे डॉग्स की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं कई लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई।

जैसे ही आग लगी, पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। झुग्गियों में रखे एलपीजी सिलेंडरों में तेज धमाके होने लगे, जिससे आग और भी भयानक हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कुल पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिनमें चार मानेसर फायर स्टेशन से और एक मारुति कंपनी की तरफ से भेजी गई थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड को मौके से कुल 60 गैस सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें से छह सिलेंडर फट चुके थे। गनीमत रही कि कोई बड़ी जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन बस्ती के लोगों का सबकुछ जलकर खाक हो गया।

Whatsapp Channel Join

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच अभी जारी है।

अन्य खबरें