Chandigarh में नगर निगम के मेयर का चुनाव अब 30 जनवरी को होगा। जिसकी नोटिफिकेशन DC निशांत यादव ने जारी कर दी है। कल हाइकोर्ट के फैसले के बाद अब फ्रेश नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नई नोटिफिकेशन के मुताबिक अब दोबारा नॉमिनेशन फाइल किए जाएंगे। अभी तक आप पार्टी ने मेयर कैंडिडेट का अनाउंसमेंट भी नहीं किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले मेयर का चुनाव चंडीगढ़ में 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया था। आम आदमी पार्टी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दर्ज करने पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मेयर चुनाव की तारीख 29 जनवरी तक के लिए टाल दी थी। पहले 24 जनवरी को चुनाव होने थे, लेकिन कोर्ट ने 29 जनवरी तक चुनाव टाल दिया जिसके बाद अब नया नोटिफिकेशन डीसी निशांत यादव की ओर से जारी किया गया है। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव 30 जनवरी को होंगे।
मेयर कुलदीप सिंह ने दलील दी कि 20 फरवरी 2024 को उन्होंने कार्यकाल संभाला था, जबकि 24 जनवरी को चुनाव होने से उनका कार्यकाल पूरा नहीं हो रहा है। अदालत ने आदेश में कहा कि पिछले साल मेयर चुनाव 30 जनवरी को हुआ था, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला फरवरी महीने में सुनाया था। ऐसे में मेयर का कार्यकाल 29 जनवरी तक रखा गया है। प्रशासन को कहा है कि 29 के बाद चुनाव करवाए जा सकते हैं।
बीजेपी ने उम्मीदवार किया घोषित
बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिया है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीनियर डिप्टी मेयर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पर लखबीर सिंह बिल्लू के नाम तय किए गए हैं। सभी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिए हैं।
कांग्रेस और आप ने नहीं खोले अपने पत्ते
चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। मेयर का पद आप को और सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद कांग्रेस को मिलेगा। मेयर पद के लिए आप की छह महिला पार्षदों ने अपनी दावेदारी पेश की है। टिकट की दौड़ में प्रेम लता, जसविंदर कौर और अंजू कत्याल सबसे आगे चल रही हैं।
जबकि कांग्रेस से सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता ने नामांकन भरा है। चंडीगढ़ में कांग्रेस चीफ एचएस लक्की ने दावा किया कि सब कुछ ठीक रहा है तो गठबंधन ही चुनाव जीतेगा।
नगर निगम में पार्टियों की ये है स्थिति
मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी के पास कुल 15 पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी इस समय चंडीगढ़ में हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास आठ और आप के पास 13 पार्षद हैं। यहां जीत का जादुई आंकड़ा 18 है।