Nuh हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार और सुमन राणा ने गुरुवार को नूंह जिले के बालगृहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिलने वाली शिक्षा, खानपान, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बच्चों से बातचीत कर उनकी परेशानियां सुनीं और बालगृह इंचार्ज को समाधान के निर्देश दिए।
गणेश कुमार ने कहा कि बालगृहों में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा और देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों की फाइलें चेक कीं और उनके स्वास्थ्य, पोषण और शैक्षणिक स्थिति की समीक्षा की। साथ ही बच्चों के कमरों और बिस्तरों का भी निरीक्षण किया और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राजेश छोकर, सदस्य विनोद कुमार, संजय कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आबिद हुसैन और शक्ति वाहिनी संस्था के सुरेंद्र रावत व सुमन मौजूद रहे। आयोग के सदस्य शुक्रवार को बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें स्थानीय अधिकारियों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी रहेगी।