हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के सम्मान समारोह में हुए अश्लील नाच और भद्दी भाषा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर परिषद भिवानी के पूर्व उप प्रधान मामनचंद और महिला डांसर आरती भौरिया पर FIR दर्ज की गई है।

12 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में महिला डांसर ने बच्चों और महिलाओं की मौजूदगी में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। सुशील वर्मा, जो बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य हैं, ने इस घटना की शिकायत की थी और इसके साथ वीडियो सबूत भी पुलिस को सौंपे। उनकी शिकायत की कॉपी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया को भेजी गई थी।
इस कार्यक्रम में मौजूद EHC कुलदीप, ASI विजेंद्र और महिला SPO राजबाला ने पुलिस के सामने अश्लील भाषा के प्रयोग की पुष्टि की है। एक गायक अमित चौधरी ने भी इस पर गवाही दी।

चिंताजनक बात यह है कि इस कार्यक्रम के आयोजक मामनचंद, जो कि नगर परिषद घोटाले के आरोपी भी हैं, ने शहर के बीच स्थित हालू बाजार में यह शर्मनाक कार्यक्रम आयोजित किया। हालांकि, जब मंत्री के स्टाफ ने आयोजन में दखल दिया, तो अश्लील कार्यक्रम को रुकवाया गया।