paaneepat ke chulakaana dhaam pahunche khaatoo shyaam ke adhyaksh, bolen haare ka sahaara hain baaba shyaam

पानीपत के चुलकाना धाम पहुंचे खाटू श्याम के अध्यक्ष, बोलें हारे का सहारा हैं बाबा श्याम

धर्म पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) खाटू श्याम के अध्यक्ष एवं पुजारी प्रताप सिंह चौहान ने रविवार को पानीपत के समालखा स्थित गांव चुलकाना धाम में बाबा श्याम जी के दर्शन किए। इस दौरान प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि बाबा श्याम हारे के सहारे हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। जो भी भक्त हारकर बाबा के दरबार पर आता है, बाबा श्याम जी उसकी पल भर में झोली भरने का काम करते हैं।

प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हमने बचपन से ही चुलकाना धाम के बारे में सुना था, लेकिन कभी बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य नहीं मिला। आज उनकी यह मनोकामना भी पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम ने चुलकाना धाम की पावन धरती पर अपने शीश का दान दिया था और खाटू धाम की पवित्र भूमि पर प्रकट हुए। आज दोनों धामों पर बाबा की विशेष कृपा बरस रही है। समस्त विश्व में हरियाणा के चुलकाना धाम और राजस्थान में खाटू धाम प्रसिद्ध हैं, जहां भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो रही हैं।

श्याम चरणों में शीश झुका की सुख-समृद्धि की कामना

Whatsapp Channel Join

गोरक्षा दल के मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री श्याम जी मंदिर चुलकाना धाम में खाटू धाम कमेटी के अध्यक्ष एवं पुजारी ने श्री श्याम प्रभु के दर्शन किए। उन्होंने श्री श्याम बाबा के चरणों में शीश झुकाकर सभी के लिए सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इसके बाद प्रताप सिंह चौहान ने चुलकाना धाम के प्राचीन पीपल के वृक्ष के दर्शन भी किए। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से प्रताप सिंह चौहान का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

नांगलोई से चुलकाना दरबार पहुंची श्री श्याम ध्वज डाक यात्रा

इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान रोशनलाल सहित सेवादारों की पूरी टीम मौजूद रही। वहीं नांगलोई से श्री श्याम ध्वज डाक यात्रा चुलकाना दरबार पहुंची। ध्वज यात्रा में कृष्ण गोयल, मनोज, संदीप, दलीप, कुणाल, प्रेम, कुलदीप, आकाश, अमित, अंकित, सन्नी, वरुण और बिट्टू ने बाबा श्याम जी का आशीर्वाद लिया।