Hisar में पत्नी के शक में हत्या, चाकू से वार कर नहर में डाला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

Palwal: ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, 2 लाख की रिश्वत की थी मांग

पलवल

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को Palwal के जिला नगर योजनाकार कार्यालय में तैनात पटवारी को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी एक निर्माण को फील्ड बुक में दर्ज करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था।

रविंद्र कुमार, जो कि पुन्हाना के निवासी हैं, ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) फरीदाबाद में लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अलका रानी के नाम पर होडल-पुन्हाना रोड स्थित गांव बोराका में एक एकड़ 3 बिस्वा जमीन है। फरवरी 2023 में उन्होंने सीएलयू (कंप्लायंस लैंड यूज) के लिए सर्वेयर फीस जमा की थी, लेकिन उनकी फाइल विभाग द्वारा रद्द कर दी गई थी।

शिकायतकर्ता ने कहा कि “3 फरवरी को पटवारी तरुण ने उनसे पुराने निर्माण को फील्ड बुक में दर्ज करने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।”

Whatsapp Channel Join

एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और शुक्रवार शाम डीटीपी कार्यालय में रिश्वत की राशि देने के प्लान के तहत पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कोशिशों का हिस्सा है और यह दर्शाती है कि प्रशासन भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More News…..